गाजियाबाद नगर निगम में अग्रेजी माध्यम से शिक्षण निरन्तर बढते व्यय, श्री सनातन धर्म इण्टर कालिज की प्रबन्ध समिति के विचार से एक चिन्ता का विषय है। इस कारण समाज का एक बड़ा भाग पब्लिक स्कूलों द्वारा प्रदत्त अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण से वंचित रह जाता है। आम व्यक्तियों की दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्या एवं चिन्ताओं का मुख्य कारण-सम्बन्धिक स्कूलों में सीटो की कमी और निरन्तर तीव्र गति से बढते शिक्षण शुल्क है। शिक्षा पर व्यय ने जीवन स्तर को प्रभावित किया है जिसका दुषित
प्रभाव समाज के हर क्षेत्र में परिलक्षित होता है। अत: संस्था के धार्मिक एवं मानव प्रेमी संस्थापकों की
भावनाओं को ध्यान रखते हुए वर्तमान प्रबंध समिति ने समाज के कमजोर वर्गो को उचित दर पर अग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने का संकल्प लिया है।
यह शिक्षा, शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क दरों पर दी जायेगी । अध्ययन और अध्यापन से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाओं पर होने वाला व्यय उपभोगता द्वारा वहन किया जायेगा । हम
माननीय जिला विद्यालय जनपद गाजियाबाद के प्रति उनकी दयालुता और अनुमति के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते है।
हमारा लक्ष्य है राष्ट्र सेवा ।